पता : कन्या गुरुकुल महाविद्यालय,
60, राजपुर रोड, देहरादून
टेलीफोन : 9761219696 (प्रधानाचार्य)
9412997659, 8923014011

ईमेल : kanyagurukuldehradun@gmail.com

आवेदन की प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा तिथि ::

कक्षा 1 से 9 तक : 1 जुलाई से 20 जुलाई तक (रविवार अवकाश)।
कक्षा 9 एवं एकादश : प्रवेश परीक्षा जनवरी, फ़रवरी, मार्च (प्रथम शनिवार)।

 
नोट : प्रवेश लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शारीरिक परीक्षण के उपरान्त ही सुनिश्चित हो सकेगा।
शिक्षण सत्र : विद्यालय में कक्षाएँ विधिवत्‌ 7 अप्रैल से प्रारम्भ

प्रवेश:

  • प्रवेश के समय कंन्या की आयु 6 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • कन्या गुरूकुल में वे ही कल्याएं प्रविष्ट हो सकेंगी जिनका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्यि ठीक हों।
  • कन्या के माता-पिता व संरक्षक को प्रवेश के समय यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि वे न्यूनतम 18 वर्ष की आयु से पूर्व उस कन्या की सगाई व विवाह न करें।
  • जो महानुभााव अपनी कन्या को प्रविष्ट करना चाहें उन्हें कार्यालय से छपा हुआ प्रवेश फार्म मंगाकर, भरकर भेज देना चाहिए और स्वीकृति मिलने पर बताई हुई तिथि या तारीख पर कन्या को प्रवेशार्थ लेना चाहिए।
  • कन्या के प्रवेशार्थ गुरूकुल में आने पर कन्या गुरूकुल की आचार्या तथा डाॅक्टर उसकी परीक्षा लेकर तथा निरीक्षण करके उसे प्रविष्ट कराने की स्वीकृति देंगी।
  • प्रत्येक छात्रा को शिक्षणावधि तक [छात्रावास (Hostel)] में रहना अनिवार्य है ।
  • यदि छात्रा विद्यालय/ छात्रावास से बिना अनुमति के चली जाती. है तो संस्था का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा ।
  • प्रवेश आवेदन-पत्र पर प्रवेश के समय जिस संरक्षक/अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे, उसी के हस्ताक्षर से ही छात्रा का नाम पृथक किया जा सकेगा |
  • छात्रा में पूर्व से ही कोई व्यसन/बीमारी हो तथा संरक्षक/अभिभावक द्वारा उस तथ्य को छिपाया तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संरक्षक/अभिभावक का ही होगा ।
  • छात्रा का प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा का आधार पूर्व उत्तीर्ण कक्षा का पाठ्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान (G.K) के माध्यम किया जायेगा ।
  • किसी भी बाद-विवाद का न्यायिक क्षेत्र केवल जनपद देहरादून ही होगा।
  • छात्रा -प्रवेश के समय स्थान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C.) की प्रतिहस्ताक्षरित (Countersigned) मूल प्रति एवं आधार कार्ड, वोटर I.D (परिचय पत्र) की फोटोकॉपी प्रवेश की हुई
  • निश्चित अवधि में जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा प्रवेश स्वत: ही निरस्त समझा जायेगा।
  • छात्रा की प्रवेश के समय चिकित्सक का जाँच प्रमाण-पत्र जमा करायें।
  • छात्रावास में मोबाईल फोन नहीं रखना है।
  • प्रत्येक मास का शुल्क उसी मास की 10 तारीख तक गुरुकूल में जमा करना अनिवार्य ।
  • यदि किसी कन्या का शुल्क 3 मास तक प्राप्त न होगा और रजिस्टर्ड पत्र भेजने पर भी धन प्राप्त न हुआ तो कन्या को घर भेज दिया जायेगा और शेष घन तथा मार्ग व्यय रक्षाधन (अमानत) से अधिक होगा तो उससे वसूल किया जायेगा ।
  • यदि कोई छात्रा ब्रह्मचारिणी नियम-भंग करने के कारण गुरुकुल से पृथक् कर दी जायेगी, तो उस अवस्था में वह रक्षाधन नहीँ लौटाया जायेगा।
  • वार्षिक परीक्षा के समय जिस किसी छात्रा शुल्क का खाता साफ न होगा तो उसको परीक्षा में नही बैठने दिया जायेगा ।

छात्रावास (Hostel) में प्रवेश के समय निम्न वस्तुएँ जमा करना प्रत्येक छात्रा के लिए अन्यंत आवश्यक है:

छात्रा की फोटो रंगीन 4+6=10 (पासपोर्ट साइज)
माता पिता/अभिभावक के फोटो रंगीन 2+2=4 (पासपोर्ट साइज)
अन्य अभिभावक/संरक्षक की फोटो रंगीन 3(पासपोर्ट साइज)
गुरुकुल मे अभिभावक की फोटो न होने पर छात्रा को मिलने नहीं दिया जायेगा। वही छात्रा से मिलने को अधिकृत होंगे जिनकी फोटो प्रवेश के समय छात्रा-पंजिका में (Hostel)में जमा होगी