महाविद्यालय विभाग एवं गुरूकुल की उपाधियायें की भारत सरकार तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्राप्त मान्यता
गुरूकुल कांगड़ी को यूनिवर्सिटी ग्रान्ट्स कमीशन के एक्ट-3 के अधीन विश्वविद्यालय के समान मान्यता भारत सरकार द्वारा प्राप्त हो गई है।
यहाॅ की विद्याधिकारी उपाधि परीक्षा सरकार की मैट्रिक परीक्षा के बराबर है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा को उत्तर प्रदेश में इण्टर श्रेणियों में प्रवेश मिल सकता है तथा पंजाब यूनिवर्सिटी की शास्त्री परीक्षा सीधे दे सकने का अधिकार प्राप्त है।
महाविद्यालय विभाग की विद्यालंकार या वेदालंकार की डिग्री प्राप्त करने वाली छात्रा को देहली, आगरा, बनारस, राजस्थान, बिहार, भागलपुर तथा उस्मानिया विश्वविद्यालय ने बी0ए0 के बराबर माना हुआ है और केन्द्रीय तथा उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी बी0ए0 के बराबर उसे मान लिया है। अलंकार उपाधि प्राप्त छात्राएं इन विश्वविद्यालयों कीह एम0ए0 की परीक्षा में बैठक सकती हैं तथा सरकारी सेवा में भी ली जा सकती है।